कार्यालय पूजन
- Pankaj Kumar
- Nov 3, 2014
- 1 min read
प्रिय मित्रों, सादर नमस्कार! आप सब मित्रों को यह बताते हुए मुझे बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि हमारे भाषा सहोदरी हिंदी के नए कार्यालय का गत रविवार, 2 नवम्बर को पूजन और उदघाटन मयूर विहार फेस -१, दिल्ली में हुआ। इसके लिए हम डा. कृष्ण वीर चौधरी जी के बहुत आभारी हैं | मुख्य संयोजक जयकांत मिश्रा, डा. कृष्ण वीर चौधरी , आपकी मित्र नीलू पाटनी "नीलपरी", अवधेश कुमार (वरिष्ठ पत्रकार), हामिद खान, केदार नाथ, अरविन्द योगी, माया सिंह , इंदु यादव, पवन अरोड़ा, दास गुरेंद्र सिंह, सुधाकर पाठक, डा. पवन विजय , रमेश कुमार निर्भीक, रजनीश वर्मा, कमांडर नरेन्द्र चंदोला, राजेश्वर राय, पंकज कुमार जी आदि की उपस्थिति में एक पूजन के द्वारा इस कार्यालय की मंगल शुरुआत हुई।


Comments